रविवार, 20 नवंबर 2016

रेल मुसाफिरों का दर्द सुनिए 'प्रभु'

रेल मंत्री सुरेश प्रभु जी।  
कहां से शुरू करूं। समझ में नहीं आता। बातें बहुत सारी है। दिक्कतों का खजाना है...शिकायतों का पुलिंदा है। ज़ख्मों को कुरेदना नहीं चाहता। लेकिन बयां करना जरूरी है। एक बार फिर अथाह दर्द है। पटना से लेकर इंदौर तक शोक है। आंखों में आंसू है। आपने फिर रूला दिया रेलमंत्री जी। इससे पहले कि आप की ही तरह सब बेदर्द हो जाये। एक बार आप मेरी बातों पर जरूर गौर कीजिएगा।

रेलमंत्री जी, मौत की आहट देती रेलवे स्टेशन पर जाने का अब मन नहीं करता। मौत के ट्रैक पर दौड़ती रेल पर चढ़ने का अब दिल नहीं चाहता। भारतीय रेल पर कृपा  बरसाने का दावा करके आपने इसे अपने जिम्मे लिया था। लेकिन आपकी रेल और दावे, दोनों फेल हो गये। पिछले  ढाई बरसों में जो कुछ भी हुआ उससे आपका रिपोर्ट कार्ड खून से सना हुआ लगने लगा है

इससे पहले कि आपके रेलवे की खून से भींगी हुई पटरियों के बारे में बताऊं। इससे पहले कि रेलवे की कड़वी हक़ीक़त सुनाऊं। इससे पहले की दुनिया के सबसे बड़े रेलवे का काला सच बताऊं, आपको पुखरायां हादसे के बारे में बताना जरूरी है।  

सुबह का वक्त था। तकरीबन सवा तीन बज रहे थे। इंदौर-पटना एक्सप्रेस रफ्तार से दौड़ रही थी। कुछ लोग इंदौर में चढ़े थे। कुछ लोग उज्जैन में चले थे। कोई अकेला था। कोई परिवार के साथ। ट्रेन की बोगी में कोई सो रहा था। कोई ऊंघ रहा था। कोई जाग रहा था। हर कोई अपनी मंजिल का इंतजार कर रहा था। ट्रेन कानपुर से करीब 100 किमी दूर पुखरायां स्टेशन पहुंची थी। तभी अचानक हादसे की आहट हुई। मौत ने दस्तक की। जोर की एक आवाज गूंजी। भीषण हादसा हो गया। 
चश्मदीद बताते हैं कि अचानक झटका लगा।  कोच S4 चंद सेकंड के लिए धड़धड़ाता रहा। अचानक ब्रेक लगी। कुछ लोगों ने ट्रेन की खिड़कियों और बर्थ को पकड़ लिया। बड़े हादसे ने ट्रेन को अपनी चपेट में ले लिया था। कई डिब्बे पटरी से 25 मीटर दूर खेत में आ चुके थे। कई डिब्बे मलबे में बदल गए थे। कुछ पैसेंजर जिंदा जमीन में दफन हो गए थे...चारों-तरफ चीख पुकार मच गई। 5 मिनट के अंदर सबकुछ बदल गया। आसपास के गांव के लोग दौड़े। उन्होंने मलबे से लोगों को निकालाना शुरू किया।

सुन रहे हैं न रेल मंत्री जी। कलेजा थामकर सुनिएगा। बहुत बड़ा हादसा हुआ है। ऐसा हादसा जिसकी टीस इस देश को हमेशा सालती रहेगी। किसी का बेटा नहीं रहा। किसी की बेटी नहीं रही। किसी के मां-बाप नहीं रहे। किसी की पत्नी नहीं रही। किसी का सुहाग उजड़ गया। किसी- किसी का तो पूरा परिवार ही खत्म हो गया। हंसती खेलती जिंदगी पल भर में तबाह हो गई..।  

कितने लोग इस बार रेल हादसे का शिकार हुए..गिनती 100 के आंकड़े को पार कर गई है..। 100 से ज्यादा लोग जख्मी है। इन आकंड़ों पर मत जाइएगा रेल मंत्री जी। जिंदगी कोई आकंड़ों का हिस्सा नहीं है। आप बस दर्द को समझिए। लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। कई सारे लोग हैं जो जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। जिन्हें होश है, वे क्या कह रहे हैं वो सुन लीजिए एक बार।

सुबह होते ही रेलवे के बड़े-बड़े अधिकारी पहुंचे। पुलिस के अफसर पहुंचे। केंद्र सरकार के मंत्री पहुंचे। बीजेपी के सांसद पहुंचे। इस सब के बीच 2 डब्बों के बीच फंसे लोगों को एनडीआरएफ के लोग बाहर निकालते रहे।
हादस में मरनेवालों के लिए मुआवजे का एलान हो गया। घायलों के जख्मों पर मुआवजे का मरहम लागया दिया गया। रेलवे की तरफ से भी। केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से भी।

सुना है कि हर बार की तरह इस बार भी जांच के आदेश दिए गए हैं। एक कमेटी बनाई गई है। कमेटी जांच करेगी। जांच के बाद रिपोर्ट देगी। फिर क्या कार्रवाई होगी ये पता नहीं?

इससे पहले भी कई बड़े रेल हादसे हुए। कई सारी कमेटियां बनी। उसने रिपोर्ट दी। लेकिन क्या हुआ इसका पता नहीं चला। खैर, आपकी सरकार फिर एक बार कह रही है कि जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी

सुरेश प्रभु जी, आपसे काफी उम्मीदे हैं। आप तो सोशल मीडिया पर मुसाफिरों की सहायता करने के लिए जाने जाते हैं। आप तो रेलवे का आधुनिकीकरण करने के लिए जाने जाने जाते हैं। आप ट्रेन में चलते हुए यात्रियों पर कृपा बरसाते हैं तो फिर ये हादसे क्यों नहीं रूक रहे हैं रेलमंत्री जी।  रेल यात्रियों के लिए आप क्यों नहीं कुछ कर पाते हैं। आप की लाइफलाइन अब डेड लाइन बन चुकी है। कैसे करूं आपकी रेल में यात्रा। अब हिम्मत नहीं करता रेल पर चढ़ने की।
यकीन जानिये रेलमंत्री जी , ट्रेन पर चलते समय हर पल मौत के साये में कटता है। अब डर लगता है ट्रेन पर चढ़ने में। ट्रेन की सिटी अब डराने लगी है। बच्चों में जिस रेल छुक छुक आवाज सुनन के लिए कान तसरसते था आज उसी से डर लगने लगा है। लोहे की पटरियों को देखकर सांसें तेज हो जाती है। एक अनहोनी की आशंका हमेशा मन में बनी रही है। हम डरा नहीं रहे हैं, हकीकात बता रहे हैं रेलमंत्री जी।  

आपको भी याद होगा कि प्रधानमंत्री मोद खुद कई बार रेलवे का जिक्र कर चुके हैं। कई बार बता चुके हैं कि उनका बचपन ट्रेन में गुजरा है। वो रेल को भलीभांति समझते हैं। तो फिर 

----मोदी सरकार के एजेंडे में शामिल होने के बावजूद ऐसे हादसों पर लगाम क्यों नहीं लगी?
----हमारी सरकार बुलेट ट्रेन चलानी की बात करती है। टैल्गो ट्रेन चलाने की बात करती है। लेकिन पैसेंजर्स की सुरक्षा कैसे और कब होगी। आपकी सरकार बने ढाई साल बीत गए। रेल हादसे बढ़ते जा रहे हैं। रेल हादसों में कमी लाने के लिए सरकार ने कोई प्लान क्यों नहीं बनाया?
-----रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए काकोदकर कमेटी बनाई गई थी रेलमंत्री जी। कमेटी में कुछ बातें कही थी। लेकिन अब तक इस कमेटी की सिफारिशें लागू क्यों नहीं की गई?
----बात-बात पर नैतिकता की बात करनेवालों नेताओं के, सरकार की नैतिकता ऐसे हादसों पर कहां चली जाती है?
----पहले तो नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए रेल मंत्री और फिर बड़े अफसर इस्तीफा तक दे देते थे, लेकिन अब ऐसा क्यों नहीं होता?  

मैं जानता हूं कि राजनीति में जज्बात कोई मायने नहीं रखते। लेकिन इंसान हूं। सुना था कि आप दयावान हैं। उम्मीद थी कि आप अपने यात्रियों पर कृपा बरसायेंगे। लेकिन क्या हुआ? जख्मों पर मरहम लगाने के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया। विरोधियों को जवाब देने के लिए जांच कमेटी बना दी। लेकिन क्या इतने भर से आपकी जिम्मेवारी खत्म हो जाती है। आंसुओं के समंदर में डूबे उन सैकडों परिवारों को आप क्या जवाब देंगे। क्या गलती थी उन बच्चों की जो असमय हादसे के शिकार हो गये। क्या जवाब देंगे उनके मां-बाप को जिन्होंने अपनी बच्ची को ठीक से प्यार भी नहीं किया था, और वो उससे हमेशा के लिए दूर हो गयी। क्या जवाब है आपके पास उन बच्चों के लिए जो अनाथ हो गये। कैसे उन मां के आंसु को रोक पायेंगी, जिनके बुढ़ापे का सहारा आपने छिन लिया। 

ये कोई पहली घटना नहीं है, जिसे भूल जाऊं। हम ये सवाल ऐसे नहीं उठा रहे हैं सर। आकंड़े बहुत ही भयावह है। जब से आपकी सरकार बनी है, तब से देख लीजिए। कितनी मौतें हुई है। 

---- 4 महीने पहले 25 जुलाई 2016 को भदोही में ट्रेन की चपेट में स्कूल वैन आ गई थी,  7 मासूम मौत की हो गई थी। 
----5 अगस्त 2015 को मध्य प्रदेश में हरदा के पास कामयानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई...29 यात्रियों की मौत हुई
---13 फरवरी 2015 को बैंगलुरू-एर्नाकुलम एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुई...हादसे में 10 लोगों की मौत
-----25 मई 2015 को  कौशांबी के सिराथू रेलवे स्टेशन के पास हादसा, 25 लोगों की मौत हो गई
------21 मार्च 2015 को  रायबरेली के बछरावां रेलवे स्टेशन पर हादसा, 32 लोगों की मौत हो गई
-----26 मई 2014 को गोरखधाम एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, 40 लोगों की मौत हो गई थी 
-----30 सितम्बर 2014 को गोरखपुर में 2 ट्रेनों में टक्कर, 14 की मौत, 50 जख्मी

ये तो कुछ आंकड़े हैं। कुछ हादसों की कथा है। हादसों की फेहरिस्त काफी लंबी है। हादसे रोकने के लिए बड़ा प्लान बनाई सर। बड़ी उम्मीद के साथ सदानंद गौड़ा से लेकर आपके जिम्मे रेलवे को दिया गया था। बुलेट और टेल्गो ट्रेन चालने से पहले हादसा रोकने के लिए जरूर कुछ कीजिए। 
आपका रेलवे इतना लापरवाह क्यों हो गया है। प्रभु इतने बेबस क्यों हो गए हैं? बहुत हो गया सर । आखिर कब तक चलेगा ये सिलसिला। कब जागेगी आपकी ममता। कब तक लोग ट्रेन से यमलोक जाते रहेंगे। अब बस कीजिए रेलमंत्री। प्लीज

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें