मंगलवार, 30 अक्तूबर 2012

इंदिरा - ‘द आयरन लेडी’


इंदिरा प्रियदर्शनी गांधी । यानी इंदिरा गांधी। कभी हार नहीं माननेवाली गांधी । दुश्मनों को धूल चटानेवाली गांधी । भारत को परमाणु संपन्न देश बनानेवाली गांधी । दुनिया को भारत की ताक़त का अहसास करानेवाली गांधी । अमेरिका को आर्थिक चुनौती देनेवाली गांधी । खालिस्तान राष्ट्र की मांग करनेवाले देशद्रोहियों को मटियामेट करनेवाली गांधी । पाकिस्तान को नाक रगड़वानेवाली गांधी । विश्व के मानचित्र पर बंग्लादेश बनवाने वाली गांधी । दोस्तों के दोस्त और दुश्मनों के सब से बड़े दुश्मन के रूप में विश्व विख्यात वीर, साहसी और सच्चे राष्ट्रभक्त गांधी । राजनीति में हार कर भी जीतनेवाली गांधी । आमलोगों से मिलने के लिए ट्रैक्टर, हाथी और नाव की सवारी करनेवाली गांधी । एक असाधारण हिम्मतवाली महिला । आयरन लेडी । जिसे राजनैतिक दुश्मनों ने भी कभी दुर्गा कहा तो कभी सच्चा राष्ट्रभक्त । जिसके बारे मे किसी ने कहा है कि उनका नाम देश के महानतम प्रधानमंत्रियों में शामिल किया जाएगा । क्योंकि वो बेहद शाहसी और राष्ट्रीय हितों के प्रति समर्पित थी । राष्ट्र निर्माता के रूप में उनसे ऊपर सिर्फ उनके पिता थे । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें